About Us

राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर, कानपुर देहात,उ0 प्र0
अवस्थिति-
राजकीय महाविद्यालय, अकबरपुर ,कानपुर देहात,सरकार के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में उच्च शिक्षा के सम्यक् सम्वर्धन एवं उन्नयन का साकार रूप प्रतिबिम्बित कर रहा है ।यह कानपुर शहर से लगभग 50 किमी पश्चिम में राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 02 पर बायीं ओर कानपुर देहात के जिला मुख्यालय अकबरपुर-माती में स्थित है ।
शिलान्यास एवं उदघाटन-
महाविद्यालय का शिलान्यास दिनांक 29 जनवरी सन् 1996 को तत्कालीन राज्यपाल महामहिम श्री मोतीलाल वोरा, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया ।निर्माणोपरान्त महाविद्यालय का उद्घाटन दिनांक 15 अक्तूबर सन् 1999 को माननीय श्री नरेन्द्र कुमार सिंह गौर ,मंत्री उच्च शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया ।
अध्यापन विषय एवं अन्य सुविधाएं-
महाविद्यालय को उद्घाटन के समय स्नातक स्तर पर कला,विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की सम्बद्धता छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से मिली थी।कला विषय के अन्तर्गत सात विषयों- हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा एवं इतिहास में सुचारु रूप से विद्वान प्राध्यापकों द्वारा अध्यापन कार्य किया जा रहा है । राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा)के अन्तर्गत वाणिज्य संकाय के तीन कमरों का पूर्ण सुसज्जित संकाय निर्मित हो चुका है, जिसमें इसी सत्र 2020-21से कक्षाएं संचालित होनी हैं ।परास्नातक स्तर पर तीन विषयों- हिन्दी साहित्य, अर्थशास्त्र एवं राजनीति विज्ञान में कक्षाएं संचालित कराने के लिए प्राचार्य डॉ भुवनेश कुमार श्रीवास्तव जी सतत् प्रयासरत हैं ।महाविद्यालय में इस समय एन एस एस इकाई, रोवर्स रेंजर्स इकाई, एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम भी संचालित हो रहे हैं । एन सी सी इकाई लाने का भी प्रयास जारी है ।
वर्तमान प्राचार्य डॉ भुवनेश कुमार श्रीवास्तव जी के सद्प्रयासों से महाविद्यालय नये रूप-प्रारूप को प्राप्त कर रहा है ।वर्तमान में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक कक्ष उच्चीकृत होकर स्मार्ट कक्ष में बदल गये हैं ।महाविद्यालय में 20 आधुनिक कम्प्यूटरों से युक्त निःशुल्क कम्प्यूटर लैब कक्ष ,सुसज्जित पुस्तकालय, आर ओ वाटर प्लांट, बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग प्रसाधन कक्ष ,सभी कक्षाओं में इनवर्टर आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं। महाविद्यालय में समय समय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता,खेलकूद,निबन्ध लेखन,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी आधुनिक तरीकों से करायी जाती है । विद्यार्थियों का सम्यक् विकास,उनकी प्रतिभा का प्रभास ही हम सबका शाद्वल प्रयास है ।

राजकीय महाविद्यालय

राजकीय महाविद्यालय, अकबरपुर, कानपुर देहात अपने अस्तित्व में आने के पश्चात सदैव अपने पथ पर अग्रसर है। ग्रामीण निर्धन मेधावी छात्र/ छात्राओं के उच्च शिक्षण के लिए यह एक प्रतिमान के रुप में स्थापित हो रहा है । महाविद्यालय में अध्यापन के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। महाविद्यालय का ध्येय है - विकास विद्या का, प्रयास प्रतिभा का, सेवा राष्ट्र का ।